फर्जी रजिस्ट्री का जिम्मेदार आखिर कौन, राजपूत ने कलेक्टर व एसपी को दिया आवेदन
उज्जैन। खाचरौद तहसील के ग्राम चापाखेड़ा के नरसिंह पिता गोर्धनलाल द्वारा ग्राम चापाखेड़ा के ही रहने वाले नरसिंह पिता गोर्धनलाल की भूमि को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सुर्खियों में है। इस संबंध में एक आवेदन राजपूत ने कलेक्टर व एसपी को दिया है।आरोपो से घिरे राजपूत ने अपनी बात मीडिया को बताई। लोकेंद्र ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम चापाखेड़ा निवासी नरसिंह लाल ने मुझसे जमीन विक्रय के लिए संपर्क किया था जिसका सौदा रशीद खान (सुराना जिला रतलाम) से तय करवाया गया था। उसी जमीन के संबंध में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के आरोप मुझ पर लगाए गए। मेरे खिलाफ थाना खाचरौद में आवेदन दिया गया है। दस्तावेजों की जांच की जिम्मेदारी रजिस्टार की होती हैं। यदि रजिस्ट्री फर्जी तरीके से होती है तो बिना जांच पड़ताल के रजिस्ट्रार द्वारा कैसे रजिस्ट्री कर दी गई। चापाखेड़ा के कृषक की फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी की खबर आग की तरह फैलने के बाद रजिस्टार राम कृष्ण सोनकेसरिया ने रजिस्ट्री को कैंसल करने की कार्रवाई की खबर भी जनचर्चा का विषय बनी हुई हैं।