उज्जैन उज्जैन नगर पालिक निगम जोन 3 में संपत्तिकर सर्वे कराया जाएगा। यह निर्णय जोन 3 अध्यक्ष सुशील श्रीवास की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे लिया गया। बैठक में बताया गया कि ऐसे कई भवन है, जो पहले अवासीय होकर छोटे आकार के थे किन्तु अब बड़े आकार के होकर व्यवसायिक हो गए है। इसके लिए संपत्तिकर का सर्वे कराया जाए। टीम गठित कर सही रूप से मूल्यांकन कराया जाएगा। बैठक में पार्षद मद के निर्माण कार्यो की स्थिति व निर्माण कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में अतिक्रमण हटाने पर भी सहमती हुई। पशु बाड़ा मालिकों, अवारा मवेशी एवं कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के भी निर्देश संबंधित दिए। बैठक में स्ट्रीट लाईट लगाने वाली ऐजेंसी पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एवं फोन लगाने पर फोन रिसिव नहीं करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।