उज्जैन। तराना में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा निकालने से पहले आरती की गई। इसके बाद नारियल फोड़कर यात्रा शुरु की गई। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि यात्रा उतारा चौराहा से बस स्टैंड पहुंची। भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा मनोरथ छबि में नजर आ रहे थे। एक तरफ महिलाएं और एक तरफ पुरुष रस्से से रथ को खीच रहे थे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। झंडा चौक पर महाराजजनों का स्वागत किया।उनके द्वारा जगन्नाथ भगवान के बारे में प्रवचन कर किए गए। इस दौरान चावल की खिचड़ी का वितरण किया गया। यात्रा प्रबंधन समिति और इस्कान टेंपल से पधारे सभी महाराजजनों ने यात्रा में शामिल सभी भक्तो का आभार माना।