उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने चक्रतीर्थ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। महापौर ने श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह के पीछे बने शवदाह गृह के टीन शेड को बदलने, नये बने प्लेटफार्म पर भी टीन शेड लगाने तथा बाउंड्रीवाल की मरम्मत करने, यहा निर्मित द्वार पर लोहे का गेट लगाने, साफ सफाई, गाजर घास कटवाने, कच्चे शमशान से कटीले वृक्ष कटवाने, रोप-वे की मरम्मत के निर्देश दिए। महापौर ने यहां निर्मित सभा मंडप का भी निरीक्षण किया। जहॉ टाइल्स टूटी है वहां टाइल्स लगाने, फ्लोरिंग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होने बंद विद्युत शवदाह गृह को शीघ्र चालु करवाने को कहा। पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरएस मंडलोई, पार्षद इमरान खान, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, जगदीश मालवीय, पीसी यादव, उपयंत्री मनोज खरात, राजीव गायकवाड़ जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, उपयंत्री मोहित मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।