उज्जैन। महाकाल मंदिर में समिति के निर्णय अनुसार नियमित दर्शनार्थ्यों को अवंतिका द्वार से निःशुल्क प्रवेश दिया जाना तय हुआ था, लेकिन वर्तमान में नियमित दर्शनार्थी के नाम से प्रतिबंधित द्वार जैसे 4 नंबर गेट, काला गेट, सूर्य मुखी गेट आदि से लोग जबरन प्रवेश कर रहे है। समिति को पूर्व में भी संज्ञान में लाया जा चुका है। समिति को चाहिए कि व्यवस्था बनाए। नियमित दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से ही प्रवेश दे। 4 नंबर गेट से प्रवेश केवल शीघ्र दर्शन करने वाले भक्तों को दें। यह मांग महाकाल बाहरी पुरोहित वासुदेव शास्त्री, गोपाल व्यास, पंकज राम दासी, सुरेन्द्र चौबे, राकेश जोशी राका गुरु आदि ने की हैं। नियमित दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश दे।