उज्जैन। सिंधी कॉलोनी में झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष महाआरती कर सिंधु सेवा समिति के संरक्षक महेश सीतलानी ने जरूरतमंद को ईरिक्शा भेंट की। समाजसेवी महेश सीतलानी ने स्थाई रोजगार के लिए ईरिक्शा भेंट की गई। समिति के अध्यक्ष राजकुमार परसवानी, दीपक बेलानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, धर्मेंद्र लालवानी, जेठानंद जय सिंघानी, नरेंद्र सबनानी, दीपक वाधवानी, मुकेश सुखनानी की उपस्थिति में ई-रिक्शा की चाबी सौंपी गई। समाजसेवी महेश सितलानी ने हरे माधव संस्था को सत्संग हॉल के लिए निःशुल्क जमीन दी थी। हाल ही में ज़मीन हस्तांतरित कर पदाधिकारियों को रजिस्ट्री प्रदान की गई।