उज्जैन। अंकुर साख सहकारिता संस्थान की प्रथम साधारण सभा हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक कुमार मालवीय ने की। कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। विशेष अतिथि अर्जुनसिंह चन्देल, मुकेश गर्ग, मुख्य अतिथि डॉ.पीएस मालवीय, संतोष चौहान आदि ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। संरक्षक गणेश धाकड़ व अनोखीलाल भारती थे। संस्था को किस प्रकार से कार्य करना है, संस्था के क्या कार्य है, इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अजा, जजा विद्यालय पर बच्चों को पेन पेंसिल बांटी। डॉ.राकेश मालवीय ने आभार माना।