उज्जैन। बेगम बाग़ मे सर्व धर्म मददगार सोसायटी ने अफराज खान का सम्मान किया। हरियाणा में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय मेन फिजिक चैंपियनशिप में अफराज खान ने पदक जीता। इरफान उल्लाअ ने बताया कि प्रदेश के 15 सदस्यीय दल ने भाग लिया। जिसमें अफराज खान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उज्जैन पहुंचे अफराज खान का स्वागत किया गया।