उज्जैन। आसमा अहमद ने पीएचडी की। आसमा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डॉ. अजय तिवारी के निर्देशन में कम्प्यूटर साईंस में एनालिसिस एंड डिजाईन ऑफ अटैक रेसीलेंट अडॉप्टिव एंड रिएक्टिव रूटिंग प्रोटोकॉल’ विषय पर शोध किया। आसमा की उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।