उज्जैन। जैना ग्लोबल के लोकार्पण आदि के लिए ट्रस्ट बोर्ड के डायरेक्टर की बैठक हुई। दशहरा मैदान स्थित दिनेश जैनके निवास पर बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मुख्य अतिथि के तौर पर जैना ग्लोबल के संस्थापक संयोजकों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। संस्थापक संयोजकों में विजय सुराणा, डॉ. इंदू राकेश जैन, डॉ. अनुपम जैन, डॉ. वीरबाला छाजेड़, डॉ. सुरेश जैन, गिरिशभाई हैं।उनकेके मुख्य आतिथ्य में ही लोकार्पण के साथ नवीन बोर्ड की शपथ होगी।