उज्जैन। ड्रेगन मार्शल आर्ट एसोसिएशन की ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 1 ब्रांज मेडल जीता। एक्सीलेंस डिफेंस मार्शल आर्ट कोच पूजा चौहान ने बताया कि अनन्य चावरे, हर्ष सोलंकी गोल्ड मेडल, अभिनवन चावरेल, नूपुर सोनी, समीक्षा मालवीय, खुशी परमार, जयेश मावर सिल्वर मेडल तथा युवराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।