पंजाबी महिला विकास समिति ने भेंट किए गर्म कपड़े
उज्जैन। कड़कड़ाती ठंड में पंजाबी महिला विकास समिति ने एचआईवी पीड़ित बच्चों एवं महिलाओं के साथ बड़ों सहित अन्य जरूरतमंदों को गर्म कपड़े दिए। पंजाबी महिला विकास समिति सचिव शुभ्रा जुल्का के अनुसार अध्यक्ष शालिनी नारंग, कामिनी जुनेजा, सीमा छाबड़ा, शोभा मेहरा, उषा जुनेजा, ममता कक्कर, पूनम जुल्का, रितू टंडन की मौजूदगी में छोटे बच्चों को गर्म कपड़े, ब्लेंकेट, महिलाओं को शाल, गर्म कपड़े व स्वेटर दिए। समिति ने एचआईवी एड्स से पीड़ितों से संपर्क कर सभी को एकत्रित किया तथा उनकी मदद की।