संतोषी माता व अगस्तेश्वर महादेव को अन्नकूट लगाकर महाआरती
उज्जैन। शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव हुआ। संतोषी माता मंदिर के पुजारी महंत भरत पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर मां संतोषी का विशेष पूजन किया व 56 पकवानों का भोग लगाया। शाम को महाआरती की गई। मंदिर प्रांगण में स्थित अगस्तेश्वर महादेव का भी अभिषेक-पूजन कर अन्नकूट लगाया।