हमारा संविधान हमारी आत्मा है-प्रो. भारद्वाज
उज्जैन। हमारा संविधान हमें कर्त्तव्य बोध कराता है। भारत का प्रत्येक नागरिक ‘सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा संविधान हमारी आत्मा है। उक्त विचार डॉ. आंबेडकर पीठ व कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के संविधान दिवस पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के संवैधानिक प्रावधान विषय पर प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए गए। प्रो. भारद्वाज ने कहा कि आज हमें भारत से भारतीयता की ओर सशक्त कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
स्वागत भाषण व डॉ. आंबेडकर पीठ की गतिविधियों की जानकारी आचार्य प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्र ने दी। संयोजन, संचालन पीठ की सहायक प्राध्यापक डॉ. निवेदिता वर्मा ने किया। डॉ. नीलेश दुबे, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह घोष, डॉ. प्रभु दयाल, निशा चौरसिया, डॉ. प्रीति पांडेय, डॉ. हेमंत लोदवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।