उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल की पीस पोस्टर प्रतियोगिता में 210 बच्चों ने अपने सपनों को कैनवास पर उकेरा। डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 के क्लब्स द्वारा पीस विदाउट लिमिट्स थीम पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता की गई। लायंस गोल्ड ने डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन वत्सला शर्मा के निर्देशन में राहुल पंड्या के सहयोग से पीस पोस्टर प्रतियोगिता की। क्लब सचिव गौतम साहा ने बताया कि प्रतियोगिता रीजन चेयरपर्सन रवि बंसल और सरोज वागले के मुख्य आतिथ्य में की गई।