उज्जैन। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 9 नवंबर को होगी। यह परीक्षा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। परीक्षा के जिला समंवयक श्यामलाल जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं परीक्षा समिति का यह संयुक्त प्रयास है। जिले के 170 विद्यालयों में करीब 16 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।