उज्जैन। अग्रवाल समाज का अन्नकूट 10 नवंबर को पुरुषोत्तम नारायण मंदिर अंकपात मार्ग पर होगा। अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया भगवान पुरुषोत्तम नारायण का विशेष श्रृंगार कर 56 भोग लगाए जाएंगे। इसके पहले गो-माता का अन्नकूट होगा। बैठक हुई जिसमें गोविंद गोयल, मधुर गर्ग, सीए संजय अग्रवाल को संयोजक बनाया गया। सम्मान समारोह के प्रमुख दीपक मित्तल होंगे। इस वर्ष चार समाजसेवी भगवान दास एरन, सुधीर भाई गोयल, विजय मित्तल, सत्यनारायण अग्रवाल को न्यास द्वारा सम्मानित किया जाएगा।