उज्जैन। गांधीनगर, विक्रम नगर में पानी के लिए परेशान हो रहे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। 30 अक्टूबर को रहवासियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि चार बार से अधिक बार अधिकारियों से मिल चुके है। आवेदन निवेदन किया लेकिन समस्या का निदान अब तक नहीं हुआ। लोगों के यहां पोछा लगाने सफाई करने तक पानी नहीं मिल रहा है, कैसे लक्ष्मीजी की पूजा करेंगे। पीएचई के अधिकारी के सामने रहवासियों ने अपनी पीड़ा जाहिर की।वशिष्ठ ने बताया कि कई दिनों तक पानी नहीं आता। न पानी मिल रहा, न टैंकर पहुंच रहे। वशिष्ठ ने कहा कि यदि निगम प्रशासन, भाजपा का बोर्ड जलप्रदाय की व्यवस्था नहीं संभाल पा रहा है तो कलेक्टर स्वयं अपने हाथों में व्यवस्था लें। पीएचई के अधिकारी ने आश्वस्त किया कि 5 दिन में व्यवस्था हल कर दी जाएगी।