काल भैरव मंदिर के विकास योजना शीघ्र शुरु की जाए- सांखला
उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने आने वाले 90 प्रतिशत श्रद्धालु महाकाल के सेनापति काल भैरव के दर्शन करने के लिए आते हैं। पंचकोशी मार्ग पर आने वाले इस मंदिर के विकास की कारगर योजना नहीं बनी है। काल भैरव मंदिर के विकास की योजना शीघ्र शुरु की जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला ने कहा कि काल भैरव मंदिर के समीप बड़े पार्किंग की जरूरत है। काल भैरव मंदिर एवं विक्रांत भैरव मंदिर का एकीकरण किया जाए। स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले विकास का प्रस्ताव दोबारा बनाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अनुरोध किया है कि काल भैरव एवं विक्रांत भैरव मंदिर का एकीकरण करते हुए स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले विकास कार्य को लेकर फिर से जन प्रतिनिधियों के साथ सलाह मशवरा किया जाए। सांखला ने यह भी सुझाव दिया है कि विक्रांत भैरव मंदिर पर व्यवस्थाओं पर ध्यान दिए जाने के साथ पुजारी की नियुक्ति की जाए।