उज्जैन। इंदौर गेट व्यापारी एसोसिएशन की मांग पूरी होने से क्षेत्र में हर्ष है। महाकालेश्वर की सवारी इंदौर गेट क्षेत्र से होकर निकलने पर स्वागत किया गया। इंदौर गेट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल यादव एवं उपाध्यक्ष रोशन यादव ने बताया कि इंदौर गेट से महाकाल की सवारी निकलने की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने जन भावना को ध्यान में रखते हुए मार्ग परिवर्तन के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार माना। सवारी को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया। दौलतगंज से लेकर इंदौर गेट चौराहे तक मार्ग के बीच सवारी के स्वागत में फूल बिछाएव सजावट की गई। आतिशबाजी की गई। महाकालेश्वर की पालकी का स्वागत इंदौर गेट क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया पहलवान, गोपाल खत्री डॉ शिवनारायण शर्मा, महेंद्र कटियार, घनश्याम मैकेनिक, विकास शर्मा सहित क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया।