उज्जैन। दशहरा पर गढ़कालिका मंदिर में हुए भंडारा में रामी गुजराती माली समाज मालीपुरा की ओर से गढ़कालिका मंदिर की पुजारी महंत करिश्मा नाथ का सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठ हरिनारायण परमार, द्वारकाधीश चौहान शिवनारायण जागीदार, ओम नारायण, भगवान चौहान, मोतीलाल पटेल आदि ने सम्मान किया। शाम को ढोल-नगाड़ों से आरती की गई।