उज्जैन। विजय दशमी पर आई महाकाल की सवारी में पालकी का पूजन सिंधी समाज ने किया व पुष्पवर्षा की। समाजसेवी दीपक राजवानी में बताया कि 13 साल से सिंधी समाज महाकाल की पालकी का पूजन व पुष्प वर्षा कर रहा है। सिंधी समाज के गंगा परमानंद मंगवानी एवं राजकुमार परसवानी के नेतृत्व में बाबा की सवारी पर पुष्प वर्षा कर 301 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा गया।