उज्जैन। काला पत्थर चौराहा बसंत विहार पर महाकाल ग्रुप ने नवदुर्गा महोत्सव में शस्त्र पूजन किया। महोत्सव की पूर्णाहुति पर भंडारा हुआ। ग्रुप अध्यक्ष महावीर ललावत के अनुसार इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी योगेंद्र बना , पंकज यादव, संजय खटीक, धर्मेंद्र सिसोदिया, लालू तिलवे, कमल उज्ज्जैनी, विक्रम रामलानी, शुभम मकवाना, उदय सिंह राणा, आशु तिवारी, अजय सेन सहित बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद थे। बगलामुखी की महाआरती की गई।