उज्जैन। कालिदास अकादमी में नवरंग डांडिया के गरबा उत्सव में शस्त्र और शास्त्र पूजन किया। नवरंग अध्यक्ष मुकेश यादव के अनुसार संघ चालक महानगर योगेश भार्गव, विभाग संपर्क प्रमुख नितिन गरुड़, सरस्वती शिशु मंदीर के सचिव अनुराग जैन ने शस्त्र पूजन किया। निनाद कला अकादमी के गरबा कलाकारों को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल शर्मा, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमावत ने प्रमाण पत्र, गिफ्ट दिए। प्रकाश यादव, अभय यादव, आजाद ठाकुर, योगेश ठाकुर, शैलेंद्र शर्मा, संजय दिवटे, अभिमन्यू यादव का सम्मान मंच से किया गया।