उज्जैन। फोटोग्राफर 90 दिनों के अंदर वेडिंग डाटा पार्टी को पूरा करके देंगे। पार्टी भी 90 दिनों में पूरा पेमेंट करके डाटा लेगी। उसके बाद पार्टी के डेटा की जिमेदार फोटोग्राफर की नहीं रहेगी। उक्त निर्णय उज्जैन फोटोग्राफर एसोसिएशन ने बैठक में लिया। कई पार्टियां फोटोग्राफर को पेमेंट नहीं देती। महीनों, सालों तक चक्कर काटने के बाद भी भुगतान नहीं होता। इसी बीच किसी कारण से यदि डाटा डिलीट हो जाए तो विवाद होते हैं। इन सब समस्याओं के निराकरण हेतु फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक नियम बनाया है कि 90 दिन के अंदर पार्टी डाटा ले और पेमेंट करें। उज्जैन फोटोग्राफर एसोसिएशन ने आगामी दिनों में फोटोग्राफी प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना बनाई है।