उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा ने अलकनंदा नगर में शस्त्र पूजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवराम सिंह गौर एवं भेरुसिंह चौहान के मार्गदर्शन में व मुख्य अतिथि उषा कुवंर पवार के आतिथ्य में पूजन किया गया। दशहरा मिलन समारोह में करण सिंह सिसोदिया, बलवंत सिंह पवार, शोभा कुवंर सोलंकी, राधा चौहान, प्रदेश अनीता सिंह राजपूत, कृष्णा चौहान, हेमा झाला, अरनवसिह सोलंकी आदि मौजूद थे। संचालन हेमा सिसोदिया ने किया। आभारदिग्विजय सिंह शक्तावत ने माना।