उज्जैन। कार्तिक मेला प्रांगण में विजयादशमी महोत्सव में 101 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन होगा। विजयादशमी महोत्सव समिति के सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने बताया कि आतिशबाजी होगी। इस बार आतिशबाजी में विशेष आर्कषण 40 फीट उंचे गोल्डन एंव सिल्वर झरना रहेंगें। रावण के पुतले का निर्माण सुप्रसिद्ध कलाकार राम-लखन के निर्देशन में किया जा रहा है। श्रीराम-लक्ष्मण की सवारी व देवगुरु बृहस्पति की पालकी कार्तिक मेला प्रांगण पर पहुंचेगी। पालकी का पूजन आयुक्त नगर निगम आशीष पाठक करेंगे। पं. आनंदशंकर व्यास एवं पं. स्व. राधेश्याम उपाध्याय की प्रेरणा से उप महापौर स्वं. प्रेमनारायण यादव समिति के सदस्यों ने 1983 से इसकी शुरूआत की थी। समिति के संरक्षक पं. आंनदशंकर व्यास, अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, अशोक उदयवाल, हरनाम सिंह यादव, अजय यादव एंव सदस्यों ने नागरिकों से अपील की है कि इसमें सम्मिलित होकर सफल बनाएं।