उज्जैन। चरक अस्पताल में त्वरित, समय से पूर्व शिफ्टिंग कर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की राह आसान करने के लिए और शिफ्टिंग में मिले सौ वर्षीय चिकित्सकीय ज्ञान को सहेजने में विशेष दूरदर्शिता का परिचय देने के लिए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर का ऋषिवंतसिंह तोमर, संतष सुपेकर और डॉ. संजय नागर ने स्वागत किया। निशिकांत पागे ने बताया कि नेत्र प्रत्यारोपण का काम शीघ्रता से हो। इस अवसर पर डॉ. निधि जैन एवं अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।