उज्जैन। अक्षत स्कूल ने 31 फीट ऊंचे आधुनिक बुराइयों से युक्त रावण के पुतले का दहन किया। आधुनिक रावण ने सोशल माडिया व जंक फूड की बुरी आदतों में जलकर यह संदेश दिया कि अगर हमने आज इन बुरी आदतों पर काबू नहीं पाया तो अंत मेरे जैसा दर्दनाक ही होगा। मुख्य अतिथि स्नेहलता उपाध्याय थी। शैक्षणिक निदेशिका सरोज वागले ने दशहरे का महत्त्व समझाया। आभार उप प्राचार्या पल्लवी दिवाकर ने माना। निदेशक राहुल पंडया, समंवयक, शिक्षकएवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी राखी मेहता ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *