उज्जैन। महाकाल ग्रुप ने नवदुर्गा महोत्सव में कन्या पग पूजन किया।अध्यक्ष महावीर ललावत के अनुसार काला पत्थर बसंत विहार चौराहा पर मां बगला मुखी माताजी के सामने महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज, संतश्री प्रणव, सांसद अनिल फिरोजिया, समाजसेवी नारायण यादव, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र सिसोदिया, कमल उज्जैनी, लालू तिलवे, रमेश हनोतिया, रवि बामने, शुभम मकवाना, संजय खटीक ने कन्या पूजन किया। ललावत के अनुसार महानवमी पर भंडारा होगा।