उज्जैन। नागर ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में नागर समाज की महिलाएं एवं नागरजन दो ताली, तीन ताली एवं हुंडी गायन से गुजराती शैली में गरबे कर रहे हैं। नागर समाज उके अध्यक्ष भूपेंद्रचंद्र त्रिवेदी, युवा अध्यक्ष अमित नागर एवं महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा ने बताया कि गरबा शुरु करने के पूर्व नागर समाज के पुरुष और महिलाओं द्वारा भगवान गणपति को आमंत्रित किया जाता है। समाज की कुलदेवी ग्राम लसूडिया ब्राम्हण में मां अन्नपूर्णा के रुप में विराजित है।