उज्जैन। जिला जिमनास्टिक एसोसिएशनकी वार्षिक साधारण सभा हुई। गत वर्ष का आय-व्यय विवरण व सत्र 2024-25 का अनुमानित व्यय पारित किया गया। व्यवसायी सावन बजाज को संस्था का नया अध्यक्ष, नारायण यादव एवं नगर निगम सभापति कलावती यादव को संस्था का संरक्षक नियुक्त किया गया। कलावती यादव ने संस्था को सहयोग देने का आश्वासन दिया। बजाज ने कहा कि संस्था को आगे बढ़ाने का काम तथा खिलाड़ियों के हित में काम करेंगे। अध्यक्षता एमजी सुपेकर ने की। अतिथियों का स्वागत ओपी शर्मा, आरएल वर्मा, मनोहर शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप चौहान, राजकुमार सोलंकी, अविनाश श्रीवास, मुकेश जाधव, राकेश खींची, विजय झाला, कालू भैया, महेंद्र सिंह राजपूत, दिलीप लश्करी, आशुतोष वर्मा, धर्मेंद्र ठाकुर, मानसिंह गुर्जर आदि ने किया। संचालन संजय जौहरी ने किया एवं आभार नरेंद्र श्रीवास्तव ने माना। जानकारी ओपी शर्मा ने दी।