उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संयोजक विट्ठल नागर के मार्गदर्शन में 5सौ से ज्यादा महिलाओं ने गरबा खेला। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया अतिथियों अश्विन दीपक जैन, सिद्धेश्वर दास, बंसीलाल का स्वागत विट्ठल नागर, राजेंद्र शाह, आनंद पुरोहित, जयेश श्रॉफ, विशाल नीमा, हेतल शाह, वर्तिका नागर, नूपुर नीमा, श्याम माहेश्वरी, रमेश चतुर्वेदी आदि ने किया। बेस्ट गर्ल, बेस्ट बाय, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा, बेस्ट कपल, बेस्ट चाइल्ड, बेस्ट स्टाइल करने वालों को अतिथियों ने सम्मानित किया।