उज्जैन। निगम ने उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा पारित आदेश के क्रम में नानाखेड़ा स्थित हर्षदीप टावर भवन की चौथी मंजिल पर संचालित रेस्टोरेंट एवं जिम का अवैध निर्माण तोड़ा। जोन 6 के भवन अधिकारी जगदीश मालवीय एवं भवन निरीक्षक गायत्री प्रसाद डेहरिया ने यह काम किया। टावर के ओपन भाग पर अवैध निर्माण करते हुए रेस्टोरेंट एवं जिम का संचालन किया जा रहा था।