उज्जैन। निगम अमले ने जर्जर व गिराऊ भवनों को तोड़ा।भवन निरीक्षक श्री आनंद परमारने जोन 2 मेंगोलामंडी क्षेत्र तथा भवन अधिकारी जगदीश मालवीय एवं भवन निरीक्षक गायत्री प्रसाद डेहरिया ने जोन 5 में फ्रीगंज सब्जी मंडी क्षेत्र से जर्जर व गिराऊ भवन तोड़े।
आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार नस्वास्थ्य निरीक्षकों ने पॉलिथिन का उपयोग करने वाले व्यवसाईयों से 98 सौ रु. तथा सड़क पर कचरा फैकने वाले व्यवसाईयों से 5250रु. का जुर्माना वसुला।