उज्जैन। निगम सीमा क्षेत्र में जर्जर, गिराऊ एवं खतरनाक भवनों को अगले दो दिन मे तोड़ें अन्यथा की स्थिति में भवन अधिकारी एवं निरीक्षको पर कार्रवाई होगी।यह निर्देश अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह की ने भवन अधिकारियो एंव निरीक्षक के साथ बैठक में दिए हैं। अपर आयुक्त ने जर्जर भवनो की समीक्षा की। प्रत्येक जोन के भवन अधिकारी से इस संबंध मे जानकारी ली। उन्होने कहा भवनों को जर्जर घोषित कर नोटिस चस्पा करें फिर तोड़े। बैठक मे उपायुक्त कृतिका भीमावत एवं योगेंद्र पटेल सहित समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक उपस्थित थे।