उज्जैन। अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम में वरिष्ठजन दिवस पर संभागायुक्त संजय गुप्ता सम्मान करेंगे। सुधीर भाई गोयल ने बताया कि वरिष्ठजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे। वरिष्ठजन सम्मान, विविध प्रतियोगिताऐं, विशेष भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा आदि होगा। कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलेम्को) वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण भी देगा।