उज्जैन। संभागायुक्त एवं प्रशासक उज्जैन दुग्ध संघ संजय गुप्ता की अध्यक्षता में सहकारी दुग्ध संघ की 43वी वार्षिक साधारण सभा हुई। सभा में गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही, दुग्ध संघ की वर्ष 2023-24 की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ की 2024-25 की कार्य योजना का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ के 2023-24 वित्तीय वर्ष अनअंकेक्षित लेखों का अवलोकन एवं अनुमोदन, दुग्ध संघ के 2024-25 वर्ष के लेखों की वैधानिक संपरीक्षा के लिए संप्रेक्षक की नियुक्ति, 2024-25 का आंतरिक बजट, आयकर, टैक्स ऑडिट, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कर सलाहकार को अनुबंध पर नियुक्ति तथा दुग्ध उत्पादकों के उचित सुझावों पर चर्चा कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विजन अनुरूप शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए संभागायुक्त संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में
उज्जैन में प्रदेश का पहला डेयरी टेक्नालॉजी कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी योजना के तहत डेयरी उत्पादन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग, मशीनीकरण व उच्च स्तरीय मानव संसाधन प्रबंधन, दुग्ध संघ समितियों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों के कल्याण, आय में वृद्धि, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, दुग्ध संकलन को दोगुना करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दुग्ध सहकारी समिति स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश दुग्ध फेडरेशन के समझौते का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रशासक एवं संभागायुक्त ने 20 रुपए प्रतिकिलो फेट की वृद्धि की मांग पूरी की गई। दूध के नये भाव 740 रुपये प्रतिकिलो फेट होंगे।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा उज्जैन दुग्ध संघ को बेस्ट डेयरी प्लांट की श्रेणी में अवार्ड दिया गया है। उक्त उपलब्धियों के लिए संभागायुक्त ने सभी सदस्य महानुभावों को शुभकामनाएं दी। सभा में विशेष अतिथि महेंद्र
दीक्षित, डॉ.जीएस डाबर, डॉ.आरके दुरवार, देवेंद्र कुमार पांडे एवं दुग्ध सहकारी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित
थे। अन्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।