उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर छात्राओं ने भजन सुनाए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता जैन मंगलम एवं मोनिका परमार ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. विजय वर्मा थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने की। डॉ. वर्मा ने छात्राओं को विभिन्न प्रेरक प्रसंग तथा कहानियां सुनाई। प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने कहा कि छात्राएं एनएसएस में कार्य कर अपने को व महाविद्यालय को गौरवांवित कर सकती है। इस अवसर पर डॉ. विजय वर्मा का प्राचार्य ने शाल, श्रीफल व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. दिनेश सिंघल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. महेंद्र जैन, डॉ. अंजना बुंदेला, डॉ. मीना मोघे, डॉ. किरण राठौड़ के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।