उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग गुरू पद्मश्री डॉ. एचआर नागेंद्र आज अंकितग्राम में पैौधारोपण करेंगे। सुधीर भाई गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 33 साल पहले योग में शिक्षित करने वाले डॉ. एचआर. नागेंद्र आज सेवाधाम में आश्रम की साधारण सभा को डॉ. ऋषि मोहन भटनागर के साथ सम्बोधित करेंगे। बैठक के बाद पौधारोपण होगा