उज्जैन। पवासा में स्थित हजारी हनुमान मंदिर मे सवा ग्यारह लाख चिंतामणी पार्थिव महादेव पूजन रुद्राभिषेक शुरु हुआ। बटुक ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दिनभर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिषेक पूजन हुआ। शाम को श्रध्दालुओं के लिए महाप्रसादी हुई। श्रीमहंत काशीदास एवं महंत परमेश्वर दास त्यागी ने बताया कि गाद्याचार्य मंगलपीठाधीश्वर माधवाचार्य के सानिध्य में इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई। यह धार्मिक अनुष्ठान 13 अगस्त तक चलेगा।रोज सुबह 8.30 बजे से संत, महंत एवं भक्त रुद्राभिषेक करेंगे। श्रीमहंत रामचंद्र दास, श्रीनिवास दास ने श्रध्दालुओं से अनुरोध किया है कि 13 अगस्त तक रोज सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होने वाले पार्थिव निर्माण व रुद्राभिषेक में आकर पुण्य लाभ लें।