उज्जैन। होमगार्ड में अलग-अलग स्थानों से चयनित कर 3 सौ आपदा मित्र एवं सिविल डिफेंस वॉलेंटियर तैयार कर प्रशिक्षित किए गए हैंl महाकाल की तीनों सवारी में आपदा मित्रों ने रामघाट पर अपनी सेवाएं दी। सिविल डिफेंस वॉलेंटियर भी रेस्क्यू कार्यों में सहयोग दे रहे हैंl सिविल डिफेंस वॉलेंटियर लियाकत खान, जिनके द्वारा गोताखोरी के माध्यम से रेस्क्यू किए गए, को जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने पारितोष देकर पुरस्कृत कियाl