उज्जैन। श्रावण में तीसरे सोमवार को बगलामुखी धाम मंदिर पर स्फटिंक शिवलिंग का 111 पंडितों ने मंत्रोंच्चार कर महारूद्र अभिषेक किया। 11 क्विंटल केले का महाभोग लगाया। योगी पीर महंत राम नाथ ने महाआरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाहर से आए भक्त भी शामिल हुए। श्रावण के अवसर पर मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक सजावट की गई।