उज्जैन। राष्ट्रीय ड्रॉप बॉल चैंपियनशिप उज्जैन में होगी। देशभर के खिलाड़ियों की इस खेल में भागीदारी रहेगी।सांसद व एमेच्योर ड्रॉप बॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल फिरोजिया ने बताया एमेच्योर ड्रॉप बॉल फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का यह फैसला है। विश्वविद्यालय विश्रामगृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद फिरोजिया व कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर राव भागवत ने की। बैठक में सांसद फिरोजिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए फेडरेशन से जुड़े देशभर के 16 राज्यों के संगठन की ओर से आर्थिक सहायता की अपील की। राष्ट्रीय महासचिव महादेव माने ने बताया खेल की नियमावली, रेफरी क्लिनिक एवं धनराशि की व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ।