उज्जैन। स्वामी लीला शाह आरोग्यधाम योग केंद्र के योग साधकों ने पौधारोपण किया। योग साधकों ने गिरीश गुरु की प्रेरणा एवं योगाचार्य गौरव मोड़ के सानिध्य में श्री कृष्ण मित्र वृंदाधाम भैरवगढ़ रोड पर भी फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया। योगाचार्य गौरव मोड़ ने पौधारोपण का महत्व समझाया गया। सभी साधकों ने पौधों को सदैव सजीव रखने की शपथ ली। प्रकृति प्रेमी नोतनदास चेतनाणी ने बताया कि वे पूरे साल यह काम करेंगे। गुरुजी की माताजी ने इस काम की सराहना की। दुर्गा खत्री, बीना खत्री, लवीना खत्री, पदमा खत्री, विशाखा समदानी, विनीता खत्री, उमा भाटिया, महक तेजवानी, मोहिनी खत्री, पार्वती खत्री, योगिता खत्री, दिलीप खत्री, विनीता दिलीप खत्री, राधा वासवानी, कंहैया लाल वासवानी, बल्लू खत्री, राजेंद्र चेतनाणी एवं अनेक नागरिकों ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।