उज्जैन। एशियन जंप रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के जुबिन लालावत, जयसिंह भाटी, नीरज आंजना ने रैकिंग हासिल कर शहर का नाम गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों के लौटने पर अभिनंदन किया गया। जापान में 21 से 29 जुलाई तक एशियन जंप रोप चैम्पियनशिप हुई। जुबिन लालावत, जयसिंह भाटी, नीरज आंजना 31 जुलाई को उज्जैन लौटे। कोच मुकुंद झाला के अनुसार जुबिन लालावत की 8 वीं रैंक और जयसिंह और नीरज आंजना की 12वीं रैंक रही। उज्जैन लौटने पर पुष्प वर्षा कर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया, सोनू प्रजापती आदि मौजूद थे।