फोटो –
उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रावण के दूसरे सोमवार को नई दिल्ली के भक्त ने चांदी की 11 लौटे दान दिए। पुरोहित नवनीत शर्मा, रूपम शर्मा की प्रेरणा से हरीश शर्मा चांदी के 11 लोटे दान में दिए है। इन लौटे का वजन 4012 ग्राम है। यह दान सामग्री मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने प्राप्त की।