एक दिन छोड़कर होगा जलप्रदाय:आज उज्जैन उत्तर में तो कल दक्षिण में नलों से आएगा पानीउज्जैन7 घंटे पहले1 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाएगा। भास्कर ने एक दिन पहले 31 मार्च के अंक में ही खबर प्रकाशित कर इसके संकेत दे दिए थे। नई व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल (सोमवार) को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में सुबह 7.30 से 8.30 तक जलप्रदाय होगा। 2 अप्रैल (मंगलवार) को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में सुबह 5.30 से 6.30 तक नलों से पानी दिया जाएगा। बहरहाल गर्मी के दौर में शुरू होने जा रही पेयजल कटौती से जनता को परेशानी झेलना पड़ेगी।