उज्जैन। ओम नमः शिवाय जप समिति ने सोमवार को वाल्मीकि धाम पर ओम नमः शिवाय जप किए। एक हजार से अधिक भक्तों ने 51 लाख जप किए। हरिसिंह यादव एवं रवि राय के अनुसार श्रावण के पहले सोमवार को श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम में बालयोगी उमेशनाथजी के सान्निध्य में जप जप शुरु हुए। समिति ने शहर में ही लगभग 5 करोड़ जप करने का संकल्प लिया है। बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज के प्रयासों से यह संकल्प पूरा होगा। समिति के सभी सदस्यों ने नगर के नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भी अपने स्थान पर जप लगातार करें।