उज्जैनः। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी स्व-निर्माण) घटक में ऐसे हितग्राही जिन्होने प्रथम, द्वितीय किश्त दे दी है उस स्तर के निर्माण कार्य को 30 जुलाई तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ऐसे हितग्राही जिनको अंतिम किश्त दना है उन हितग्राहियो को अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि 30 जुलाई तक निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करं अन्यथा सरेंडर की कार्र्वाई की जाएगी। प्राप्त की गई राशि प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें।